वो साथ था तो ज़माना था हमसफ़र मेरा
मगर अब कोई नहीं मेरे साथ उससे कहो
बिखर रही हैं मेरी उमीदें उससे कहो
कभी मिले तो यही बात उससे कहो
उसे कहो कि बिन उसके दिन नहीं कटता
सिसक सिसक के कटती हैं रातें मेरी
उसे पुकारूँ या खुद ही चले जाऊं उसके पास
नहीं है अब वो हालात उससे कहो
अगर वो फिर भी ना लौट आए तो
हमारी दिल की हालत उससे कहो
हार जीत उसके नाम कर रही हूँ मैं
मैं मानती हूँ अपनी हार उससे कहो
वो जल्द वापस आ जाए
और बस मेरा हो जाए
अब कोई तो...
उससे कहो...
- सृजना
No comments:
Post a Comment