खुद में खो कर मुझे तलाश करो
अपने अन्दर मुझे तलाश करो
आसमान का तारा नहीं हूँ
इस ज़मीं पर मुझे तलाश करो
नदी या पानी में नहीं हूँ
अपने खून में मुझे तलाश करो
मैं हरदम कहीं हो जाऊँ गायब
तुम बार बार मुझे तलाश करो
अपने हाथों गँवा चुके हो तुम मु झे अब
ज़िन्दगी भर मुझे तलाश करो
तलाश करो मुझे तलाश करो
इस तलाश का अंत कभी नहीं होने है वाला
तलाश ही करते रहो
कहीं अगले जन्म में मिल जाऊँ...
kisse bol rahi ho tumhe taalas ne
ReplyDeleteanyhow nice one kab likha re mereko baataya bhi nahi
yaa searching but to get you
ReplyDeletenice oneeeeeeeee