किस से पूछें कि हमारी गलती क्या हैं जिस का अंजाम अब मिल रहा हैं
शाम के तारो से पूछा
समुंदर के किनारे से पूछा
बारिश के बूंदों से पूछा
रात के चाँद से पूछा
धरती की माटी से पूछा
हवन की अग्नि से पूछा
नदी के पानी से पूछा
जवाल्मुखी के ज्वाल से पूछा
सागर के प्राणियो से पूछा
आकाश के पक्षियों से पूछा
दुनिया के लोगो से पूछा
जंगल के जंतुओं से पूछा
सीने में दिल से पूछा
जग के सब चीजो से पूछा
कही से जवाब न आया . क्यूँ हो रहा ऐसा
शाम के तारो से पूछा
समुंदर के किनारे से पूछा
बारिश के बूंदों से पूछा
रात के चाँद से पूछा
धरती की माटी से पूछा
हवन की अग्नि से पूछा
नदी के पानी से पूछा
जवाल्मुखी के ज्वाल से पूछा
सागर के प्राणियो से पूछा
आकाश के पक्षियों से पूछा
दुनिया के लोगो से पूछा
जंगल के जंतुओं से पूछा
सीने में दिल से पूछा
जग के सब चीजो से पूछा
कही से जवाब न आया . क्यूँ हो रहा ऐसा
nice srujana...
ReplyDeletem speechless after reading this
its not ur fault everything will be alright :)
ReplyDeletearre yaar galati teri nahi galati un loggo ki jo tereko samaj nahi paa rahe
ReplyDeletethe fault is not ours
ReplyDeleteit is fate thts it