दोस्ती एक एहसास है मुहब्बतों का
दोस्ती हर गम साथ चला करती है
दोस्ती साये के मानिंद हवा करती है
दोस्ती दुःख भरे जज्बात का हिस्सा है
दोस्ती खुशिओं के लम्हात का हिस्सा है
दोस्ती क़ुरबानी का दूसरा नाम है
दोस्ती अल्लाह का अनोखा पैगाम है
दोस्ती सुबह की हवाओं सी होती है
दोस्ती महकती फिजाओं सी होती है
दोस्ती फूलों की खुशबु सी होती है
दोस्ती सपनो की एक जादू सी होती है
दोस्ती दोस्तों की वफाओं से होती है
दोस्ती के सुरों का संगीत होती है
दोस्ती सब को प्यार करना सिखाती है आपस में
दोस्ती लड़ना और झगड़ना सिखाती है आपस में
सारे दोस्तों को बस यही कहना है
दोस्ती की हर शान कभी कम होने न देना
चाहे जान पर ही क्यों न आ जाए, कुछ भी हो
जज़्ब - ए - दोस्ती को कभी बदनाम न होने देना...
दोस्ती हर गम साथ चला करती है
दोस्ती साये के मानिंद हवा करती है
दोस्ती दुःख भरे जज्बात का हिस्सा है
दोस्ती खुशिओं के लम्हात का हिस्सा है
दोस्ती क़ुरबानी का दूसरा नाम है
दोस्ती अल्लाह का अनोखा पैगाम है
दोस्ती सुबह की हवाओं सी होती है
दोस्ती महकती फिजाओं सी होती है
दोस्ती फूलों की खुशबु सी होती है
दोस्ती सपनो की एक जादू सी होती है
दोस्ती दोस्तों की वफाओं से होती है
दोस्ती के सुरों का संगीत होती है
दोस्ती सब को प्यार करना सिखाती है आपस में
दोस्ती लड़ना और झगड़ना सिखाती है आपस में
सारे दोस्तों को बस यही कहना है
दोस्ती की हर शान कभी कम होने न देना
चाहे जान पर ही क्यों न आ जाए, कुछ भी हो
जज़्ब - ए - दोस्ती को कभी बदनाम न होने देना...
बहुत अच्छा
ReplyDeleteअपना ब्लॉग मासिक रिपोर्ट
kya poem mere liye tha kya :)
ReplyDeletewow nice one
ReplyDelete