जो रिश्ते दिल से जुड़ते हैं उन्हें तोड़ा नहीं करते
किसी का साथ रास्ते में कभी छोड़ा नहीं करते ,
कहीं इस से तुम्हारे हाथ ही ज़ख़्मी न हो जाएँ
जो टूटे आइना तो फिर इसे जोड़ा नहीं करते ,
तिजारत के उसूलों पर मुहब्बत की नहीं जाती
मुहब्बत में कभी जज़्बात का सौदा नहीं करते ,
सितम करना, मुहब्बत पर ,ये है आदत ज़माने की
ज़माने के सितम पर हम ये दिल तोड़ा नहीं करते,
मुहब्बत के उसूलों में यही पहला उसूल अपना
के हम अपनी मुहब्बत को कभी रुसवा नहीं करते ,
जिस से मुहब्बत करते हो उस से झूट न बोलो
मुहब्बत में कभी शिकायत किया नहीं करते....
nice...
ReplyDeleteसितम करना, मुहब्बत पर, ये है आदत ज़माने की
ज़माने के सितम पर हम ये दिल तोड़ा नहीं करते,
nice lines...